INDvsWI: Shikhar Dhawan to miss the ODI series against West Indies | वनइंडिया हिंदी

2019-12-10 48

INDvsWI: Shikhar Dhawan likely to miss the ODI series against West Indies. India are currently facing the West Indies in the three-match T20I series which is locked at 1-1 with the decider set to be played on Wednesday in Mumbai. After the T20 Internationals the two teams are scheduled to play three ODIs starting from December 15 in Chennai. Shikhar Dhawan who is recovering from his knee injury sustained during the Syed Mushtaq Ali Trophy is now likely to miss the ODI series as well. The selectors picked him in both the squads ahead of the tour began.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब वो तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं..सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन चोटिल हो गए थे..जिसके बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर होना पड़ा था.. टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई थी..हालांकि संजू को पहले दो टी20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिला..बता दे भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को खेला जाना है..धवन के घुटने में गहरी चोट लगी थी..अभी भी वो इस चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं..ऐसे में तीन खिलाड़ी हैं, जो वनडे टीम में शिखर धवन की जगह ले सकते हैं

#INDvsWI #ShikharDhawan #ODISeries #MayankAgarwal